गर्मी के कारण एएनएम गिरकर हुई बेहोश

मुंगेर । नगर के आरएसके उच्च विद्यालय में प्रवासियों के स्क्रीनिग के दौरान अत्यधिक गर्मी के कारण एक एएनएम गिरकर बेहोश हो गई। घटना के बाद उक्त स्थल पर अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दूसरे राज्य से आने वाले प्रवासियों का स्क्रीनिग टेस्ट राजेंद्र श्री कृष्ण उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर परिसर में हो रहा था। इसी क्रम में रविवार को अत्यधिक गर्मी के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में पदस्थापित तथा स्क्रीनिग कार्य में संलिप्त एएनएम पूजा कुमारी गिरकर बेहोश हो गई। आनन-फानन में उनके चेहरे पर पानी का छींटकर दवा दी गई। थोड़ी देर के बाद पूजा कुमारी को होश आ गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एलबी गुप्ता ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण एएनएम पूजा कुमारी बेहोश हो गई थी। फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है।

एसबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय के स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार