प्रशासन की सख्ती फिर भी लॉकडाउन का उल्लंघन

जहानाबाद : कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के अनुपालन में प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी लोग इसके उल्लंघन से परहेज नहीं कर रहे हैं। हालांकि संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए बार बार लोगों से घरों में रहने की ही अपील की जा रही है। फिर भी कुछ सिरफिरे लोग इसे मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं। बेवजह घर से निकलने वाले लोगों की तायदाद कम नहीं हो रही है। हालांकि पुलिस के जवान उनलोगों की खबर लेते हुए उठक बैठक के साथ-साथ डंडे भी बरसाए जा रहे हैं। जगह जगह पर पुलिस के जवान लोगों को लॉकडाउन का पाठ पढ़ा रहे हैं। जो भी लोग बाहर निकल रहे थे उनलोगों से वाजिब कारण पूछा जा रहा था। जिन लोगों के पास घर से निकलने का वाजिब कारण था उन्हें जाने दिया जा रहा है। हालांकि लॉकडाउन चार में शहर के लोगों को काफी राहत मिली है। पहले जहां सिर्फ दवा, सब्जी, फल तथा किराने की दुकानें खुली रहती थी वहीं अब कपड़ा, रेडीमेड, गैरेज, सैलून, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि की दुकानें खुल गई है। हालांकि दुकानें तो खुल रही है लेकिन न तो दुकानदार ही मास्क लगा रहे हैं और नहीं ग्राहक ही मास्क लगाकर खरीददारी कर रहे हैं। यह बात दिगर है कि वाहनों का परिचालन नहीं हो पाने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राहकों के नहीं आने के कारण दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहता है।

हवा में फिर घुलने लगा वाहनों का धुआं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार