कोरोना से दो दो हाथ कर रहे हैं मुंगेरवासी, सात हुए संक्रमित, तो 22 ने दिया कोरोना को मात

मुंगेर । योगनगरी के नाम से मशहूर मुंगेर में कोरोना के खिलाफ जंग अब भी जारी है। मुंगेर कोरोना से दो दो हाथ कर रहे हैं। एक ओर जहां मुंगेर में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं, बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट रहे हैं। डीएम राजेश मीणा ने कहा कि पटना से आई जांच रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के छह नए मरीज मिले हैं। जबकि, मुंगेर के लैब में हुई जांच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीएम ने कहा कि आठ, 17, 20, 23, 25 और 35 वर्ष के पुरुष मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। सभी प्रवासी हैं और दूसरे प्रदेशों से आए हैं। वहीं, 40 वर्षीय एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट जिला के लैब में जांच बाद पॉजिटिव पाया गया। वहीं, जीएनएम स्कूल में बने आइसोलेशन वार्ड सह ट्रीटमेंट सेंटर से 22 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए। डीएम ने कहा कि सभी स्वस्थ्य हुए लोगों को जीएनएम स्कूल से शाम में डिस्चार्ज कर दिया गया। डीएम ने कहा कि इसके साथ ही जिला में कुल स्वस्थ्य हुए लोगों की संख्या 116 हो गई है। अब जिला में मात्र 30 एक्टिव केस हैं। डीएम ने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। लोग कोरोना से डरें नहीं, बल्कि सतर्क रहें। लॉकडाउन और शारीरिक दूरी का अनुपालन करें। शारीरिक दूरी का अनुपालन कर ही हम कोरोना को मात दे सकते हैं।

कोरोना काल में हजारों मजदूरों के सहभागी बने हैं ड्राइवर साहब यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार