तीसरे दिन आरक्षण काउंटर से 16 टिकटों की हुई बिक्री

लखीसराय । आरक्षण काउंटर लखीसराय से रविवार को 16 यात्रियों ने टिकटों की बुकिग कराई। इन टिकटों पर कुल 19 यात्रियों ने ट्रेनों में सफर की तैयारी की है। आरक्षण से रेलवे को 11 हजार 465 रुपये का राजस्व मिला। रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है, ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली के लिए किऊल के रास्ते मात्र दो ही ट्रेन की परिचालन की घोषणा की गई है। ज्यादातर लोग लॉक डाउन में बाहर निकलने से परहेज करते हुए अपने घरों से ही आइआरसीटीसी से टिकटों की बुकिग करा रहे हैं। दिल्ली, कोलकाता एवं टाटा जाने वाली ट्रेनों में पहले दिन यानि ( एक जून) से ही ट्रेनें फुल हैं। पूर्व से आरक्षित यात्रियों की पैसे वापसी आज से शुरू होगी। रेलवे ने 120 दिन पूर्व ट्रेनों में कराए गए टिकटों के रद के पैसे वापसी सोमवार से शुरू कर देगा। यात्री टिकट काउंटर पर जाकर अपने पैसे की वापसी ले सकेंगे। रिजर्वेशन काउंटर सुबह आठ बजे से दोपहर बाद दो बजे तक ही खुला रहेगा। रेलवे आरक्षण काउंटर से टिकट बुकिग करने वालों की ही पैसे की वापसी होगी। आइआरसीटीसी से बुक कराने वाले यात्रियों के आइआरसीटीसी ही पैसे वापस करेंगे।

शहर में ठोस कचरा प्रबंधन की मंजिल अभी और दूर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार