कोरोना से बचाव को जन जागरुकता अभियान का शुभारंभ

औरंगाबाद। भारत स्काउट और गाइड के कैडेटों के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को ले जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसका शुभारंभ शनिवार से बारूण प्रखंड मुख्यालय शुरू हुआ। बीडीओ संजय कुमार, सीओ बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष रंजय कुमार, मुखिया रंजीत चौधरी नंदी ने सभी स्काउटों को इस कार्य की सराहना की और सुरक्षित रहते हुए जन जागरूकता अभियान को पूरा करने की शुभकामनाएं दी। जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार के नेतृत्व में तीस की संख्या में स्काउटों ने बाइक के द्वारा शनिवार को बारूण, मेह, बड़ेम, एनटीपीसी, नवीनगर, कुटुंबा, अंबा और औरंगाबाद में भ्रमण कर जन जागरूकता अभियान चलाया। शेष प्रखंडों में यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

मारपीट व गोलीबारी मामले में दूसरे पक्ष ने भी कराई प्राथमिकी यह भी पढ़ें
श्रीनिवास कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली और औरंगाबाद डीएम सौरभ जोरवाल के आदेश पर कोविड 19 वारियर्स के रूप में स्काउट गाइड ने जिले के विभिन्न बैंकों में शारीरिक दूरी व भीड़ नियंत्रित करने के लिए विगत 21 दिनों तक सेवा भी किया था। कहा कि इस वैश्विक महामारी में हमें सतर्कता बरतने की जरूरत है। स्काउट का अर्थ ही सेवा है, जो देश सेवा के लिए शुरू से ही तैयार रहा है। साथ ही स्काउट गाइड द्वारा निíमत सैकड़ों मास्क को भी वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर स्काउट प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, आचार्य मयंक कुमार शास्त्री, रवि त्रिगुणायत, कुंदन कुमार, ऋषिकेश कुमार, अमित रंजन, आयुष, नीरज, लालू कुमार, अनिल कुमार के साथ कई लोग मौजूद रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार