मारपीट व गोलीबारी मामले में दूसरे पक्ष ने भी कराई प्राथमिकी

औरंगाबाद। मदनपुर थाना के चंदेलपुर एवं फुदकी बिगहा गांव के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट एवं गोलीबारी की घटना में दूसरे पक्ष की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फुदकी बिगहा गांव के गणेश रजक ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में चंदेलपुर गांव के अक्षय कुमार, उदय कुमार सिंह, नंदू सिंह, सुबोध सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, दिनेश सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, अनिरुद्ध सिंह, कविलास सिंह, विजेंद्र सिंह, राघमेंद्र सिंह, संतु कुमार, मिथिलेश सिंह, धमेंद्र सिंह सहित 48 नामजद एवं अन्य अज्ञात आरोपित बनाए गए हैं। प्राथमिकी में दु‌र्व्यवहार करने एवं जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है।


थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। बता दें कि बीते बुधवार को जमीन से मिट्टी कटवाने को लेकर चंदेलपुर एवं फुदकी बिगहा गांव के दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी हुई थी। इसमें नवीन सिंह को मौत हो गई थी। दोनों पक्षों से दर्जनों घायल हुए थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार