पूरवा हवा ने बढ़ाई उमस, पारा 41 डिग्री पहुंचा

जहानाबाद :इस मौसम का सबसे गर्म दिन रविवार रहा। पूरवा हवा के कारण उमस और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के कारण बेचैनी का अहसास किया गया। बारिश तो कभी ठंड तो दूसरे दिन धूप दिखाई पड़ रहे हैं। लेकिन इधर एक सप्ताह से गर्मी का अहसास लोगों को होने लगी है। रविवार की 41 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंचते ही आम आवाम गर्मी से तर बतर होने को मजबूर हो गए। गर्मी से छुटकारा पाने के लिए बिजली ही एक मात्र सहारा है। लेकिन इस विभाग ने भी गर्मी प्रारंभ होते ही अपनी रवैया अपनाने से बाज नहीं आ रहा हैं। नियमित बिजली देने को लेकर गर्मी आने के पूर्व ही मेंटनेंस के नाम पर कई फेज में घंटों बिजली की कटौती की जाती है। उपभोक्ता खुशी-खुशी इस समस्या को झेल भी लेते हैं। उन्हें लगता है कि विभाग जो भी एहतियात उठा रहा है हमलोगों की भलाई के लिए कर रहा है। जैसे-जैसे पारा बढ़ता है वैसे-वैसे बिजली रानी गायब होने लगती है। गर्मी से बचने को लेकर लोग ठंडी पदार्थ खाकर ही शरीर का तापमान कम करने में ही भलाई समझ रहे हैं। गर्मी के कारण गन्ने का जूस, लस्सी, तारबूज की बिक्री अधिक हो गई है। हालांकि लॉकडाउन के कारण अधिकांश लोग घर में रहना मुनासिब समझ रहे हैं। वे लोग दोहरे मार झेलने को विवश हैं। एक तो वायरस ने उन्हें घर में कैद कर दिया है वहीं बिजली रानी दगा दे रही है।

पैक्स को उधारी से अच्छा गेहूं का दाम साव जी से नकद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार