आदेशों का सख्ती से पालन करने पर खत्म होगा कोरोना

औरंगाबाद। कोरोना महामारी पर जन विकास परिषद एवं जनेश्वर विकास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ऑनलाइन विचार गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रमंडलीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामभजन सिंह ने की। विषय औरंगाबाद क्रमश: रेड जोन की ओर : कारण और निवारण विषय पर प्रवेश कराते हुए प्रोफेसर संजीव रंजन ने कहा कि जिले की स्थिति बिगड़ती जा रही है। प्रवासी मजदूरों के आने से समस्या गंभीर हुई है। जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना प्रभावितों के बढ़ते आंकड़े भयावह ²श्य प्रस्तुत कर रहे हैं। अगर हम सचेत न हुए तो स्थिति और भयावह हो जाएगी। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि महामारी को खत्म करने में हम तभी कामयाब होंगे जब सख्ती से सरकार द्वारा सुझाए गए आदेशों और निर्देशों का पालन करेंगे। आइसोलेशन सेंटर मात्र दिखावे का न रहकर महामारी को रोकने में मजबूत दीवार का काम करे। शिक्षक शिवनारायण सिंह ने अन्य वक्ताओं के विचारों से अपनी सहमति जताते हुए अधिक सतर्क और स्चेष्ट रहने की बात कही। डॉ. सुरेंद्र प्रसाद मिश्र एवं अरविद अकेला ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर प्रवासियों को न बुलाया जाए, नहीं तो स्थिति और विस्फोटक हो जाएगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले हमें सचेत कर रहे हैं। अध्यक्षीय संबोधन में शिक्षक रामभजन सिंह ने कहा कि इस वैश्विक महामारी को तभी हराया जा सकता है जब हम फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करेंगे। स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें, मास्क का प्रयोग करें तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देशों का पालन करते रहें। गोष्ठी में शिक्षक उज्जवल रंजन, चंदन कुमार, दीपक वर्मा, दिनेश प्रसाद, प्रोफेसर शिवपूजन सिंह, कविता विद्यार्थी एवं मिथिलेश मधुकर ने अपनी बातें रखी।

मारपीट व गोलीबारी मामले में दूसरे पक्ष ने भी कराई प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार