शिक्षकों व रसोइया को भी मिले सुरक्षा किट

जागरण संवाददाता सुपौल: टीईटी एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट सुपौल के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य सचिव बिहार पटना, अपर मुख्य सचिव बिहार पटना, वित सचिव बिहार पटना,मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना को ई-मेल से आवेदन देकर कोविड-19 की रोकथाम में प्रतिनियुक्त शिक्षक तथा रसोईया को कोरोना वारियर्स की तरह 50 लाख का सुरक्षा बीमा, थ्री लेयर मास्क, पीपीईकीट, सैनिटाइजर तथा सचिव वित्त विभाग बिहार पटना के ज्ञापांक 2218 बि. पटना दिनांक 8.4.2020 के आलोक में कोविड संक्रमण की रोकथाम में लगे कर्मी को 100 रुपया अल्पाहार 250 रुपये भोजन के लिए प्रतिदिन दिए जाएने की मांग की है। कहा कि एक ही काम के लिए अन्य संवर्ग के कर्मचारी को अल्पाहार तथा भोजन के लिए 350 रूपये नगद राशि का भुगतान किया जा रहा है और शिक्षकों के साथ भेदभाव। ऐसे में इन शिक्षकों का मनोबल टूट रहा है।

पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार