परिहार में कोरोना पॉजिटिव के 22 केस मिलने से हड़कंप, जांच पर सवाल

सीतामढ़ी। जिले के परिहार प्रखंड में रविवार शाम फिर चार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस प्रकार इस प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव के केस 22 तो जिले में यह संख्या बढ़कर 32 हो गई है। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया कि परिहार प्रखंड में फिर चार और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त सभी कोरोना पॉ•िाटिव पुरुष मरीज कुछ ही दिन पूर्व श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई एवं गुजरात से सीतामढ़ी पहुंचे थे। जिनमे सभी परिहार प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर में आवासित थे। उक्त कोरोना पॉ•िाटिव मरीज भी क्वारंटाइन सेंटर में आवासित थे। इसलिए संपूर्ण सेंटर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड हेल्थ सेंटर में स्थानांतरित किया जा रहा है। परिहार समेत नानपुर, पुपरी, बोखड़ा, रीगा, बेलसंड, बथनाहा में कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। जिले में परिहार प्रखंड हॉटस्पॉट जोन बच चला है। इससे प्रखंड के लोगों में दहशत का आलम है। हालांकि, डीएम ने कहा है कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। वर्तमान में बेहद सजग एवं सतर्क रहें, शारीरिक दूरी का पालन करें, मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। कंटेनमेंट जोन वाले इलाके में प्रशासन सबको जरूरी सामान उपलब्ध कराएगा। किन्हीं को कोई समस्या हो तो प्रशासन के संपर्क नंबरों पर सूचित करेंगे। उस इलाके में तीन किलोमीटर के दायरे में वाहनों या किसी भी प्रतिष्ठान के चलने की इजाजत नहीं होगी। गौरतलब हो कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगतार हजारों श्रमिक सीतामढ़ी पहुंच रहे हैं। जिनको स्क्रीनिग के उपरांत उनके संबंधित प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। इन क्वारंटाइन सेंटरों से ही तेजी से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं।

ट्रेनों व बसों के साथ स्टेशन पर टूट रहा सुरक्षा चक्र, लौट रही भीड़ बेकाबू यह भी पढ़ें
रैंडम जांच में ही मिल रहे कोरोना पॉजिटिव केस
क्वारंटाइन सेंटरों से कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने से संक्रमण बढ़ने के खतरे के साथ जांच पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। कहा जा रहा है कि रैंडम जांच में जब मामले पॉजिटिव पाए जा रहे हैं तो क्वारंटाइन सेंटरों पर लाने से पहले उन लोगों की क्या और कैसी जांच हो रही है। इससे पहले परिहार में बीते 17 मई को एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह प्रखंड के एक क्वारंटाइन सेंटर पर आवासित था। सभी संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया है। अब तक संक्रमित पाए गए सभी बीते 6 मई को गुजरात से विशेष ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंचे थे। इन सभी को प्रखंड के एक ही क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था। बताया जा रहा है कि उस क्वारंटाइन सेंटर में 153 प्रवासियों को रखा गया है। रैंडम जांच के तहत सबसे पहले 8 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें 17 मई को एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद लगातार पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र में बड़ी संख्या में पहुंच रहे प्रवासियों से संक्रमण के फैलाव को लेकर लोगों की चिता बढ़ गई है। उनमें भय का माहौल है।
-----------------------------------
मधुबनी पेंटिग वाले मास्क की डिमांड, डीएम-एसपी को भी आए पसंद यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार