जिले में कोरोना से पहली मौत

सिवान । जिले में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की मौत रविवार को पटना में एनएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गई। मृतक गोरेयाकोठी निवासी रामप्रवेश पंडित बताए जाते हैं। वे कोलकाता से 20 मई को सिवान पहुंचे थे। उन्हें किडनी, डायबिटीज और फेफड़ा की शिकायत थी। इसके बाद उन्हें प्रखंड से मुख्यालय जांच के लिए भेजा गया था। जांच के क्रम में सदर अस्पताल में लगे ट्रू नेट मशीन से सैंपल जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद 22 मई को इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया। एनएमसीएच में अभी उनका इलाज चल रही रहा था कि उनकी मौत दो दिन बाद रविवार को हो गई। मामले में एनएमसीएच के चिकित्सक डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि रामप्रवेश की किडनी खराब हो चुकी थी। इसके साथ ही वे डायबिटीज और फेफड़ा की बीमारी से भी ग्रस्ति थे। आरएमआरआई को उनकी रिपोर्ट क्रॉस जांच के लिए भेजी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लाभुकों के खाते में पहुंचाएं सहायता राशि यह भी पढ़ें
बताते चलें कि जिले में कोरोना के अभी 58 मामले हैं, जिनमें 56 की रिपोर्ट को आरएमआरआई द्वारा पुष्ट कर दिया गया है। जबकि दो की पहली रिपोर्ट ट्रू नेट मशीन द्वारा पॉजिटिव आने के बाद अभी क्रॉस रिपोर्ट आनी बाती है। वहीं जिले में कोरोना को 32 मरीजों ने मात भी दी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार