पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज का वितरण

जागरण संवाददाता, (सुपौल): लॉकडाउन से प्रभावित गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने के लिये केंद्र सरकार द्वारा घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सदर प्रखंड में पीएचएसएस के करीब दो लाख 32 हजार 544 एवं 7038 अंत्योदय कार्डधारी लाभुकों को 155 कार्यरत जनवितरण प्रणाली दुकानों से मुफ्त राशन देने की कवायद शुरू हो गई है। कार्ड धारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल, एक किलो दाल दिया जा रहा है। सदर प्रखंड के बरुआरी पूरब के विक्रेता सुमन कुमार सिंह के द्वारा 626 लाभुक को प्रति यूनिट पांच किलो चावल एवं प्रति कार्ड धारी को एक किलो दाल मुफ्त में देकर योजना का लाभ दिया जा रहा है। जानकारी देते प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी एमओ राहुल राज ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 121 एवं नगरपरिषद क्षेत्र के 34 के सभी जनवितरण दुकानों के माध्यम से मुफ्त में चावल दाल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र से जनवितरण दुकानदारों का शिकायत यदि मिली तो जांच करने के उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर जनवितरण प्रणाली दुकानदार के ऊपर विभागीय कानून के दायरे में सजा मिलेगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार