कोरोना वायरस के डर को कैसे करे दूर, आइए जानिए

कोरोना वायरस ने पूरी संसार को अपनी चपेट में ले लिया है. लोगों के मन में रोज नए सवाल उठ रहे हैं. यहां हम दुनिया स्वास्थ्य संगठन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही कोरोना से जुड़ी जानकारियों को आप तक पहुंचाएंगे.

मन से कोरोना फोबिया दूर करने के लिए क्या करें?
मनोविज्ञानियों के अनुसार, कोरोना का डर दूर करने के लिए कुछ बातें आजमा कर देखें. भरोसा रखें कि सब अच्छा हो जाएगा. ठीक स्रोत से सूचनाएं प्राप्त करें. हर समय कोरोना से जुड़ी खबरें न पढ़ें. कोविड-19 से होने वाली मौत के आंकड़ों के साथ अच्छा हो रहे लोगों के बारे में भी पढ़ें. चिकित्सक से परामर्श लें, इंटरनेट पर पढ़कर खुद से चिकित्सक न बनें. क्या आगे भी ऐसा लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है? इस पर मतभेद है. कुछ विशेषज्ञों के अनुसार अगले माह के अंत तक संक्रमण के मुद्दे आने बंद हो जाएंगे. पर, कुछ ऐसा नहीं मानते. उनके अनुसार, 50 दिनों के कड़े लॉकडाउन के बाद 30 दिन के लिए खोलना व फिर लॉकडाउन लगाना संक्रमण समाप्त करने का ठीक उपाय होगा. इससे अर्थव्यस्था पर भी बुरा प्रभाव नहीं होगा.टाइप-2 डायबिटीज वालों को कोविड-19 का खतरा अधिक है? एनएचएस व इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के हालिया अध्ययन में डायबिटीज वाले लोगों में कोविड-19 के संक्रमण का अध्ययन किया गया. अध्ययन में दो बातें सामने आई हैं. एक, मधुमेह पीड़ितों में कोविड-19 का खतरा अधिक होता है. दूसरा, टाइप-1 के मुकाबले टाइप-2 डायबिटीज में मौत का खतरा दोगुना पाया गया है.

अन्य समाचार