घरों में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज

बक्सर : ईद का त्योहार अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सोमवार को मनाया गया। रविवार की शाम चांद का दीदार होते ही पूरे इलाके में ईद पर्व को लेकर खुशियां मनाने का दौर शुरू हुआ। लगातार तीस दिनों तक रोजा रखकर सोमवार को ईद के दिन शुकराना (ईद-उल-फितर) का नमाज मजहबियों द्वारा अपने-अपने घरों में पढ़ी गई।

कोरोना संक्रमण को लेकर फिजिकल डिस्टेंसिग के लिहाज से एक-दूसरे को गले मिलने की जगह सादगीपूर्ण तरीके से ईद मनाई गई। क्षेत्र के पुराना भोजपुर, नया भोजपुर, चौगाईं, कोरानसराय, मठिला, नाजीरगंज एवं मुरार सहित कई इलाकों में ईद का त्योहार मनाया गया। राजपुर में भी पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 6:00 बजे क्षेत्र के खीरी, मगरांव, सगरांव, खरगपुरा, छतौना, बन्नी, देवढि़या, श्रीकांतपुर, सरेंजा गांवों में घर पर ही अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। कृष्णाब्रह्मा के सोवां, रेहिया, नुआंव, कठार सहित अन्य गांवों ईद का पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया।
तीन कोरोना विजेताओं को मिली अस्पताल से छुट्टी, 40 और कतार में यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार