सुपौल में कोरोना संक्रमण के 45 मामले अब तक आ चुके सामने

लीड--

-सोमवार को राघोपुर एवं त्रिवेणीगंज प्रखंड से एक- एक मामला आया सामने
-पांच की हो चुकी घर वापसी, अब कुल 40 हैं एक्टिव मामले
-8792 लोग 14 दिन की क्वारंटाइन पूरी कर लौट चुके अपने-अपने घर
जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 2 नए मामले सोमवार को समाचार प्रेषण तक आए हैं। एक मामला राघोपुर तथा दूसरा मामला त्रिवेणीगंज प्रखंड से संबंधित है। इसके अतिरिक्त एक फॉलोअप टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है। इस प्रकार अब तक सुपौल में कोरोना संक्रमण के 45 मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को कुल 3 मरीज के फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें जिला कोविड सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक जिले में कुल 5 कोरोना मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के कुल 40 एक्टिव मामले हैं। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जिले में कुल 1055 कोरोना संदिग्धों की सैंपलिग की गई है। जिसमें 46 सैंपल का रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित प्रखंड क्वारंटाइन कैंपों में आवासित कुल 34433 व्यक्तियों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जा चुका है। जिल के सभी 11 प्रखंडो में संचालित 357 कैंपों में कुल 33270 अन्य राज्यों व जिलों से आए प्रवासियों को क्वारंटाइन में रखा गया है। साथ ही साथ जिन व्यक्तियों ने 14 दिनों की क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है। अब तक कुल 8792 लोगों को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण करने के बाद अपने-अपने घर भेजा जा चुका है ।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार