नवादा के क्वारंटाइन सेंटर से आए अधेड़ की विम्स में मौत

गिरियक (नालंदा): सोमवार की देर रात पावापुरी विम्स में एक प्रवासी की मौत हो गई। 55 वर्षीय ओमकार पाडेय सोमवार की सुबह ही सूरत से पटना ट्रेन से आए थे। वहा से नवादा पहुंचे थे। वे रोह थाना के सामरीगढ़ गाव के थे। नवादा के आइटीआइ क्वारंटाइन सेंटर पहुंचते वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया। वहा से गम्भीर हालत में उन्हें विम्स रेफर कर दिया गया। यहा उन्हें आइसीयू में एडमिट कराया गया, जहा सोमवार की देर शाम दम तोड़ दिया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ ज्ञानभूषण ने कहा कि मरीज का सैम्पल जाच के लिए ले लिया गया था। रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसकी मौत हीट स्ट्रोक या अन्य कारणों से प्रतीत हो रही है। शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। गांव वालों ने घुसने नहीं दिया तो सड़क किनारे गुजारी रात, मौत

लॉकडाउन का पालन कर घरों में ही लोगों ने मनाई ईद यह भी पढ़ें
इस्लामपुर : स्थानीय पुलिस ने सोमवार की सुबह पक्की तालाब के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक भागवतपुर गांव निवासी जमुना सिंह का पुत्र विनोद प्रसाद है। मृतक के भाई दिनेश प्रसाद ने बताया कि उसका भाई विनोद प्रसाद गुजरात के बलसाढ़ जिला अन्तर्गत वाथी में किसी प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। वहां से रविवार को घर लौटा था। गांव में प्रवेश करने से पहले ग्रामीणों व स्वजनों ने सबसे पहले जांच कराने की सलाह दी थी। इसके बाद उसने गांव से बाहर में सड़क किनारे रात गुजारी। सुबह में उसका शव तालाब के किनारे से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि मृतक के पैकेट में रखे आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। शव को बिहारशरीफ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद उसकी मौत के बारे में खुलासा हो पाएगा। इधर, ग्रामीण युवक की मौत के बाद तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका भी जता रहे हैं। हालांकि जब तक इस मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार