शारीरिक दूरी का हुआ अनुपालन

मुंगेर । मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार ईद सोमवार को सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना संकट के कारण देश में घोषित लॉकडाउन के कारण लोगों ने शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए ईद का त्योहार मनाया। तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के समस्त मुस्लिम घरों में इस बार ईद की नमाज पढ़ी गई। मस्जिदों में सिर्फ चंद लोगों द्वारा ईद की नमाज अता करते हुए घर परिवार समाज व देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई।

लॉकडाउन के कारण इस बार ईद की रौनक में कमी दिखी। फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। गैर मुस्लिम लोग अपने मुस्लिम मित्रों को भी इसी माध्यम से उन्हें ईद की बधाइयां दी। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगातार गश्त लगाती रही।
कंटेनमेंट जोन में भी सादगी के साथ मना ईद का त्योहार यह भी पढ़ें
विधायक डॉ मेवालाल चौधरी, पूर्व मंत्री शकुनि चौधरी मु. सदरुज्ज्मा, रफीउज्जमा, अफजल होदा, मु इमरान फिरदौसी, पप्पू एजाज, उमर फारुख, अफरोज आलम, खालिद हुसैन, तारिक हुसैन, मंटु यादव, मिथिलेश कुमार सिंह कुमार प्रणय, अरुण कुमार यादव, ई रोहित चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी आदि ने ईद की शुभकामनाएं दी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार