राम जयपाल कॉलेज में वेबिनार सीरिज का शुभारंभ कल से

ग्राफिक्स :

-वेबिनार में भाग लेने को ले जूम एप पर आज तक होगा रजिस्ट्रेशन
जागरण संवाददाता, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई रामजयपाल कॉलेज 27 मई से वेबिनार (वेब कॉफ्रंसिग/ऑनलाइन संगोष्ठी) सीरिज का शुभारंभ होगा। जिसको लेकर कॉलेज के जूम एप- ह्वह्य022द्गढ्ड.5श्रश्रद्व.ह्वह्य/2द्गढ्डद्बठ्ठड्डह्म/ह्मद्गद्दद्बह्यह्लद्गह्म/2ठ्ठह्न99स्त्र2द्म4द्यह्म2ह्न94द्धह्न8ह्नद्वढ्ड4ड्ड2 पर 27 अप्रैल ऑनलाइन निबधन किया जाएगा। अभी तक एक सौ से अधिक शिक्षक एवं शोधार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। वेबिनार में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
उमंग व उल्लास के साथ मना खुशियों का त्योहार ईद यह भी पढ़ें
रामयपाल कॉलेज एवं आई.सी.डी.ई.एस के संयुक्त तत्वावधान में वेबिनार सीरिज के संयोजक एवं मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. दिनेश वल्लभ ने बताया कि वेब सीरिज 27 मई से आठ जून तक चलेगा। जिसकी शुरूआत संस्कृत विभाग से हो रही है। संस्कृत विभाग के वेबिनार का विषय पंचकोशी है। जिसमें मुख्य वक्ता अतंरराष्ट्रीय विद्वान एवं पंचकोश यौगिक साइंस अमेरिका के संस्थापक प्रज्ञ महर्षि लाल बिहारी बाबूजी है। उनके अलाव वेबिनार में दिल्ली विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ. देवी शंकर तिवारी एवं प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार भी संबोधित करेंगे।
इस बीच आरजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिद्वार्थ शंकर सिंह ने वेबिनार की तैयारियों की समीक्षा सोमवार को की। जिसमें कहा कि राम जयपाल कॉलेज वेबिनार राजसूय: ज्ञानयज्ञ अभियान शुरू किया है। जिसमें जेपीयू के छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र, शोधार्थी एवं शिक्षक को लाभ होगा। बैठक में डॉ. गुण सागर यादव, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिन्हा, संजीत कुमार सुधांशु आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार