कंटेनमेंट जोन में भी सादगी के साथ मना ईद का त्योहार

मुंगेर । कोरोना संक्रमण के दहशत के बीच जमालपुर में पहली बार ईद की नमाज लोगों ने अपने अपने घरों में अदा की। ईद के त्योहार के दौरान लोग शारीरिक दूरी के अनुपालन को लेकर सजग दिखे। थानाध्यक्ष रंजन कुमार अपनी टीम के साथ कंटेनमेंट जोन पहुंच कर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन और शारीरिक दूरी का पूरी तरह से अनुपालन करें। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले मुसलमान भाईयों को जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी और टाइगर मोबाइल के जवान भीषण धूप में भी मुस्तैद दिखे। घर घर जा कर लोगों को जरूरत की सामग्री पहुंचाई जा रही थी। वहीं दूसरी ओर वलीपुर, सदर बाजार, मोहनपुर, खलासी मोहल्ला, जनता मोर, स्टेशन रोड के अलावे शहर के तमाम मस्जिदों के आसपास पुलिस लगातार गश्त लगाती रही।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार