सोशल मीडिया पर ईद की मुबारवाद

जहानाबाद : ईद के त्यौहार में लोग अपनों से दूर हैं। पहली बार ईद में भी दूर-दराज से लोग घर नहीं पहुंच सके। अपनों से दूर रहकर ईद की खुशी सोशल मीडिया ने कम किया। वाट्स एप, फेसबुक समेत और वीडियो कॉल एप के माध्यम से लोग मुबारवाद देते रहे।

जाफरगंज निवासी मो इकबाल ने बताया कि बड़े भाई सऊदी अरब में रहते हैं ।हर वर्ष रमजान के महीने में घर आते थे। इस बार वीडियो कॉलिग के माध्यम से ईद की मुबारकबाद दी। खानकाह निवासी फिरोज के पिता भी ईद में घर में नहीं है। वाट्स एप के माध्यम से इस खुशी का हर एक पल साझा कर रहे हैं। ऐसे अनगिनत परिवार हैं जिनके अपने शारीरिक रूप से साथ तो नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर ईद के सभी पैगाम को साझा करते हुए दूरी को कम करने में लगे हैं। कई हिदू भाइयों भी अपने मुस्लिम दोस्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से ईद का मुबारकबाद दे रहे हैं। होरिलगंज निवासी विजय सिंह बताते हैं कि हमारे कई मुस्लिम मित्र हैं। हर साल ईद में उन लोगों के घर जाकर सेवई का आनंद लेते थे और ईद का मुबारकबाद भी देते थे। लेकिन इस बार सेवई के आनंद से वंचित रह गए हालांकि व्हाट्सएप पर ईद की मुबारकबाद दे चुके हैं। संक्रमण के काल में सोशल मीडिया का यह सकारात्मक पहलू अपनत्व का संचार कर रहा है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार