दुरूस्त करें अस्पताल व्यवस्था, फोन पर दें परामर्श : डीएम

अरवल : गर्मी बढ़ गई है। कोरोना के साथ अन्य बीमारी का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में यदि फोन पर भी मरीज को चिकित्सक उचित परामर्श दें। अस्पताल की व्यवस्था को दुरूस्त करना जरूरी है। उक्त बातें जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने सोमवार को अरवल सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान कही। डीएम की नजर सदर अस्पताल में वार्ड के खिड़की दरवाजे की ओर गई। उन्होंने टूटे-फूटे सीसे को मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इमरजेंसी के वार्ड में एसी तथा कूलर को सही रखने का निर्देश दिया ।

सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर इलाज के लिए आने वाले लोगों को हाथ धोने के लिए लगाए गए सेनेटाइजर के टोटी को सही कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान टोटी को टूटा हुआ पाया था। इस दौरान ओपीडी में उपस्थित चिकित्सक के संबंध में जानकारी ली एवं कहा कि सभी चिकित्सक चौकस रह कर अपनी ड्यूटी को सही ढंग से करें। वैश्विक महामारी में चिकित्सक के कंधे पर और जिम्मेदारी बढ़ गई है इसलिए सभी चिकित्सक सेवा की भावना से काम करें। कहीं से अगर रोगी द्वारा बीमारी के संबंध में कोई टेलीफोन आता है तो टेलीफोन के माध्यम से भी उन्हें उचित परामर्श दें। इस दौरान सदर अस्पताल में गठित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। वहां पर एक महिला मुस्लिम कर्मी अनुपस्थित थी। अनुपस्थित कर्मी के संबंध में डीएम को ईद पर्व को लेकर छुट्टी में जाने की जानकारी दी गई। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी को उन्होंने निर्देश दिया कि अगर कहीं से नियंत्रण कक्ष में कोई सूचना आती है तो उस सूचना को संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अविलंब डायवर्ट कर दें तथा अपने स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सूचना के आलोक में कोई कार्रवाई की गई या नहीं इसकी भी जानकारी संग्रह करें। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में एएनएम की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर सिविल सर्जन अरविद कुमार एन सीडीओ अरविद कुमार डीआईओ डॉ विद्या भूषण कुमार सदर अस्पताल प्रबंधक ललन कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार