छुट्टी से संबंधित नहीं आया कोई विभागीय निर्देश, स्कूल में बने रहेंगे शिक्षक

सिवान। स्कूल की तालिका में भले ही 25 मई से लेकर 21 जून तक गर्मी की छुट्टी की तिथि निर्धारित है। लेकिन छुट्टी संबंधित कोई विभागीय आदेश नहीं आया है। ऐसे में शिक्षक अपने स्कूल में बने रहेंगे। साथ ही जिन शिक्षकों की ड्यूटी क्वारंटाइन सेंटरों पर लगाई गई है। वे अपने कर्तव्य का पालन करते रहेंगे। यह बातें प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने सोमवार को जागरण से हुई बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कही। उन्होंने कहा कि 22 मार्च से कोरोना काल के दौरान लगातार स्कूल बंद हैं। दो महीने से स्कूल बंदी में शिक्षकों ने आराम किया है। इसलिए बिना विभागीय आदेश के गर्मी की छुट्टी का कोई सवाल हीं नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना को लेकर जिले में बनी हालात को लेकर शिक्षकों को क्वारंटाइन सेंटरों पर प्रतिनियुक्त किया गया है। अन्य शिक्षकों को भी जरूरत पड़ने पर प्रतिनियुक्त किया जा सकता है। ऐसे में वे स्कूल में नियमित उपस्थित रहें। साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

मुंबई से सिसवन आया युवक कोरोना संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार