कोरोना के खात्मे व देश में अमन चैन की मांगी दुआ

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : लॉकडाउन के बीच सोमवार को पोठिया प्रखंड क्षेत्र समेत पूरे जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारा एवं खुशियों का त्योहार ईद-उल-फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह पहला मौका रहा जब ईदगाह व मस्जिदों की जगह लोगों ने अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा की। कोरोना वायरस के खात्मे के साथ-साथ देश में अमन चैन की दुआएं मांगी गई।इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के कारण सरकार द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों तथा भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर पाबंदी लगा दी गई है। जिस का पालन करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा कर शारीरिक दूरी का पालन किया। पोठिया प्रखंड क्षेत्र के पहाड़कट्टा, दामलबाड़ी, अर्राबाड़ी, छत्तरगाछ, डांगी बस्ती, गलगलियापुल, तैयबपूर, सोनापुर, चिचुआबाड़ी, उदगारा आदि जगहों पर ईदुल फितर की नमाज अदा की गई। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे के गले न मिलकर दूर से ही शारीरिक दूरी बनाकर एक दूसरे को ईद की बधाई देते दिखे। वहीं रविवार शाम से लेकर सोमवार देर रात तक लोग वाट्सएप व फेसबुक,मैसेज के माध्यम से एक-दूसरे को बधाई संदेश देने का सिलसिला चलता रहा। कोरोनावायरस जैसी महामारी के कहर और लॉकडाउन के चलते लोगों ने घरों में नमाज अदा कर देश की अमन चैन तथा कोरोनावायरस जैसी महामारी से मुक्ति के लिए अल्लाह तबारक व ताअला के बारगाह में हाथ उठाकर दूआ मांगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार