समाजिक स्तर पर दो पक्षों के बीच हुआ समझौता

सहरसा। बिसनपुर पंचायत के वार्ड छह में चार दिनों पहले बच्चों के क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में मारपीट का निपटारा सोमवार को सामाजिक स्तर पर समझौता कर कराया गया। इसको लेकर रामजानकी मंदिर के शिवमंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। जिप सदस्य रमेशचंद्र राणा तथा समाजसेवी कृष्ण बल्लभ सिंह के संयुक्त संयोजन में दोनों पक्षों के लोगों को पंचायत में बुलाकर सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करते सुलह समझौता कराया गया। बीते शुक्रवार को वार्ड छह के राम टोली तथा यादव यादव टोली के बच्चों के बची क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था। उक्त विवाद के कारण दोनों पक्षों के बीच शुक्रवार के शाम में जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें कई लोग जख्मी हुए थे। शनिवार को पतरघट ओपी में एक पक्ष के बेचन राम व दूसरे पक्ष के अनंत यादव द्वारा घटित घटना का आवेदन दिया गया था।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार