कोरोना संक्रमण को लेकर फीकी रही ईद की रौनक

संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज) : प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार ईद की रौनक फीकी रही। ईद की उमंग घर आंगन में ही सिमट कर रह गया। कोरोना संक्रमण के भय तथा लॉकडाउन की बंदिशों के चलते इस बार लोगों ने ईद की नमाज ईदगाह में न पढ़कर घर आंगन में ही अदा की। माहे रमजानुल मुबारक का महीना समाप्त खत्म होते ही सोमवार की सुबह लोगों ने नहा धोकर घर आंगन में ही ईद की नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। और देश दुनिया से कोराना संक्रमण के खात्मा को लेकर दुआ खैर किया गया।इस बाबत मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत जनता कन्हैयाबाड़ी के नाजिम कारी नौशाद आलम ने कहा क्रि वक्त और हालात के तकाजे के कारण इस बार ईद की उल्लास गायब रहा। हां ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने दूरी बना कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।

कोरोना के खात्मे व देश में अमन चैन की मांगी दुआ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार