ईदगाह व मस्जिदें रहीं वीरान, घरों में पढ़ी गई ईद की नमाज

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज)

: नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जैसे संक्रमण को लेकर ईदगाह व मस्जिदों में ईद का नमाज न पढ़कर लोगों ने अपने अपने घरों में नमाज अदा किया। इस दौरान घर परिवार सहित मुल्क के अमन चैन की कामना करते हुए कोरोना जैसे महामारी से निजात दिलाने की दुआएं मांगी। इससे पूर्व कोरोना महामारी को लेकर प्रशासनिक पहल पर लोगों ने सामूहिक रूप से ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ना ही बेहतर समझा । नियत समय पर हर कोई आठ बजे सुबह के पहले छोटे-छोटे समूह में शारीरिक दूरी बनाते हुए अपने अपने घरों में ईद की नमाज पढ़े। कुछ लोग मस्जिदों में भी नमाज जरूर अदायगी की परंतु शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया। इस बार ईद के मौके पर लोग गले मिल कर या हाथ मिलाकर मुबारकबाद देने के बजाय एक-दूसरे को दूर से ही शुभकामनाएं दी।
कोरोना के खात्मे व देश में अमन चैन की मांगी दुआ यह भी पढ़ें
वैसे रविवार शाम से ही एक -दूसरे को मोबाइल के जरिये ईद का मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी रहा। जो सोमवार को देर शाम तक चलता रहा। ईद की नमाज के बाद लोग अपने अपने घरों में रहकर विभिन्न प्रकार के सेवई व व्यंजनों का भी लुप्त उठाया। जिला प्रशासन के पहल पर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे क्वारंटाइन सेंटरों पर ठहरे प्रवासी श्रमिकों के लिए विशेष तौर पर सेवई के साथ भोजन का भी इंतजाम किया गया था, जिससे क्वारंटाइन सेन्टर में ठहरे लोगों को बहुत हद तक ईद में मिलने खुशी से वंचित नहीं होना पड़ा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार