पुलिस पर हमला समेत दो पक्षों के बीच मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के जक्खीबिगहा मणिनगर में दो पक्षों के बीच मारपीट के अलावा मौके पर पहुंची पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला करने की तीन अलग-अलग प्राथमिकी सोमवार की देर शाम थाने में दर्ज कराई गई है। एक पक्ष के मणिनगर निवासी द्वारका शर्मा ने अपने प्राथमिकी संबंधी आवेदन में बताया है कि वे शाम लगभग छह बजे अपने दरवाजे पर बने चबूतरा पर बैठे थे, उसी क्रम में जक्खीबिगहा मणिनगर के ही रहने वाले साहेब खलिफा, बुद्धन कुरैशी, इरफान, गोलू समेत एक दर्जन अज्ञात लोगों ने वहां लाठी डंडा एवं हॉकी लेकर पहुंच बेवजह गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे वे घायल हो गए। बीच बचाव करने आई घर की महिलाओं से भी मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष की शबाना खातुन ने मणिनगर के रहने वाले सौरभ कुमार, संजू देवी, माला देवी पर अपने दरवाजे पर ताड़ी पीने से मना करने पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही डेहरी पुलिस ने भी साहेब पवरीया, बुद्धन कुमार, गौरव कुरैशी, दुखन कुरैशी, अमजद खान, जफर खान पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी के पर ईंट पत्थर से हमला कर घायल कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

बाइक लूटकांड को ले हिरासत में युवक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार