कोरोना संकट को अवसर में बदलने की हो रही तैयारी

खगड़िया । कोरोना संक्रमण के बीच खगड़िया में भारी संख्या में प्रवासी कामगार पहुंचे हैं। जिले में प्रवासी कामगारों के कोरोना संकट में वापसी को अवसर में बदलने की तैयारी भी जोर-शोर से की जा रही है। अब तक 35 हजार 496 के करीब कामगार खगड़िया पहुंचे हैं। 42 से 45 हजार तक कामगार आने की संभावना है। जिन्हें अवसर में बदलने को लेकर तैयारी भी की जा रही है। कामगारों को उद्योग- धंधे और योजना कार्य में रोजगार देने की दिशा में सार्थक पहल हो रही है। एक तरफ प्रशासनिक स्तर पर आने वाले प्रवासी कामगारों के कुशल कामगार होने व कौशल विकास वार जानकारी के साथ डाटा बनाई जा रही है। वहीं क्वारंटाइन कैंप में ही प्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड निर्माण कराया जा रहा है। ताकि क्वारंटाइन अवधि की समाप्ति बाद वे मनरेगा में कार्य कर सके। कुशल कामगारों की सूची कौशल के अनुसार विभिन्न विभागों के इंजीनियरों को दिए जा रहे हैं। जिसके आधार पर कामगारों की कुशलता के अनुसार कार्य लिया जा सके। जिले में निर्माणाधीन मेगा फूड पार्क को चालू करने को लेकर तेजी से प्रयास हो रहा है। ताकि इस संकट को अवसर में बदला जा सके। जॉब कार्ड निर्माण के साथ दिया जा रहा रोजगार

17213 प्रवासियों ने पूरी की क्वारंटाइन अवधि यह भी पढ़ें
जिले में प्रवासियों का आना लगातार जारी है। सरकारी निर्देश के अनुसार क्वारंटाइन सेंटर में ही जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। पूर्व में आए मजदूरों को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने के बाद रोजगार भी दिया गया है। जिले में अब तक तीन हजार के करीब मजदूरों के जॉब कार्ड बनाए जा चुके हैं। इच्छुक एक हजार के करीब मजदूरों को जॉब कार्ड के आधार पर रोजगार भी मुहैया कराया गया है। क्या है रोजगार की व्यवस्था
जिले में विभिन्न प्रदेशों से हजारों की संख्या में कुशल कामगार भी पहुंचे हैं। जिसमें इल्क्ट्रेशियन, पलंबर, राजमिस्त्री, चालक सहित अन्य कार्य में कुशल कामगार शामिल हैं। जिले में क्वारंटाइन सेंटर पर बनाए जा रहे प्रवासियों के डाटा में उनके कार्य कुशलता को भी चिन्हित किए जा रहे हैं। ताकि कामगारों के कुशलता के अनुसार उन्हें कार्य उपलब्ध कराया जा सके। इसे लेकर कुशलता के अनुसार चिन्हित कामगारों की सूची पीएचईडी, बिजली, मनरेगा सहित अन्य विभाग के अभियंताओं को दिए जा रहे हैं। ताकि उनसे कार्य लिया जा सके। कोट
बाहर प्रदेशों से हजारों की संख्या में कामगार जिले में आए हैं। सरकारी निर्देश के अनुसार वापस लौटे प्रवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। जिसे लेकर प्रवासी कामगार के डाटा इंट्री के साथ जॉब कार्ड बनाए जा रहे हैं। कुशल कामगारों को कुशलता के अनुसार रोजगार मिले इसे लेकर सजगता से प्रयास हो रहा है। विभिन्न योजना कार्य में इन लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। आलोक रंजन घोष, डीएम
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार