किसानों की जमीन पर एनटीपीसी के निर्माण कार्य करने पर आक्रोश

पेज : 5

- मामला है न्यायालय में लंबित
- किसानों ने भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री को आवेदन सौंप की सहयोग की अपील
संवाद सूत्र,
बीहट, बेगूसराय। भारतीय मजदूर संघ जीरोमाइल कार्यालय में कसहा दियारा भूमि अधिग्रहण मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों एवं किसान प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसमें कसहा दियारा मरांची थाना नंबर-10 में 290 एकड़ उपजाऊ रैयती जमीन पर एनटीपीसी बरौनी द्वारा अवैध निर्माण कार्य को जांचोपरांत रोकने के संबंध में एक आवेदन बीएमएस जिला मंत्री सुनील कुमार को दिया है। बैठक में कहा गया कि एनटीपीसी सैकड़ों एकड़ बंजर जमीन छोड़कर किसानों की उपजाऊ जमीन पर अवैध रूप से कोई मुआवजा और वार्ता किए बिना एनटीपीसी बरौनी को बिहार सरकार ने जमीन आवंटित कर दी। इससे क्षेत्र के हजारों किसानों के बीच आक्रोश है। यह मामला न्यायालय में भी लंबित है। बावजूद बगैर किसानों से सहमति लिए जबरन उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीओ बाढ़, श्रम राजस्व पटना, राजस्व पदाधिकारी एवं सांसद, विधान पार्षद, केंद्रीय मंत्री सहित कई जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी बात रख चुके हैं। परंतु, परिणाम कुछ नहीं निकलता देख किसानों के धैर्य की सीमा टूट रही है। आवेदन के आलोक में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सुनील कुमार ने इसके लिए पहल करने का आश्वासन दिया। मौके पर अखिल भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष रामकुमार महर्षि, कसहा दियारा भूमि अधिग्रहण मोर्चा के सचिव गोपाल कुमार रामदिरी-दो के विपुल कुमार, मुरारी गौतम, कृष्ण नंदन सिंह, जगतपुरा के नवीन सिंह, मुकेश सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।
वृद्ध की हत्या मामले में आठ पर प्राथमिकी दर्ज, दो महिला गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार