पॉजिटीव मरीज मिलने पर तीन क्वारंटाइन सेंटर सील

फोटो- 26 सीपीआर

- गड़खा प्रखंड के मुसाहिब टोला फेरूसा गांव का तीन किमी क्षेत्र सील
जागरण संवाददाता, छपरा : जिले में कोरोना संक्रमित चार मरीज पाए जाने के बाद तीन क्वरंटाइन सेंटरों के साथ एक गांव को सील कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में किसी बाहरी का प्रवेश या निकासी पर रोक लगा दी गई है।
बताया गया कि दरियापुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय टरवा मंगरपाल क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे एक प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद क्वारंटाइन सेंटर को सील कर दिया गया है। इसी तरह एकमा प्रखंड के उच्च विद्यालय परसा गढ़ तथा सोनपुर नगर पंचायत के पीआर कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर पर आवासित एक-एक प्रवासी पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर इन क्वारंटाइन सेंटरों को ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तीनों सेंटर पर रह रहे प्रवासियों का सैंपल लिया गया है। वहीं गड़खा प्रखंड के मुसाहिब टोला फेरूसा में एक व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने पर गांव को सील किया गया है। गांव के पूरब में रेड़िया, पश्चिम में लाढ़पुर, उत्तर में दुर्गा टोला और दक्षिण में मुबारकपुर तक तीन किलोमीटर का क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों सैंपल जांच के लिए भेजा गया।
नगरा के मुरार छपरा क्वारंटाइन सेंटर पर मारपीट यह भी पढ़ें
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी कर जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह को तीनों क्वारंटाइन सेंटर परिसर तथा मुसाहिब टोला फेरूसा को सैनिटाइज्ड करने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित बीडीओ एवं सीओ को यहां रह रहे अन्य रोगियों की प्रतिदिन सूचना प्राप्त करने व सिविल सर्जन को उनका चिकित्सा निगरानी करने को कहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार