सीएम उद्धव से मिले शरद पवार, राउत बोले चिंता न करें मजबूत है महाराष्ट्र सरकार

मुंबई.महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मिलकर बातचीत की. ये मुलाकात डेढ़ घंटे तक चली. पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही थी की दोनों नेताओं के बीच कोरोना से पनपे हालात और लॉकडाउन को लेकर तनातनी चल रही थी, लेकिन इस मुलाकात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच उभरा तनाव अवश्‍य कम हुआ होगा. हालांकि इन सब खबरों के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए सभी कयासों पर विराम लगाने की कोशिश की है. संजय राउत ने ट्वीट किया है कि सरकार की स्थिरता को लेकर चिंता करने की आवश्‍यकता नहीं है. शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कल शाम मातोश्री में मिले थे. दोनों के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक वार्ता चली अगर कोई भी सरकार की स्थिरता को लेकर खबरें फैला रहा है तो यह उनके पेट का दर्द है.

अन्य समाचार