महाराष्ट्र में कुल 52667 संक्रमित, 1695 की मौत

मुंबई.महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 2436 नये मरीजों की पुष्टि हुई, 60 लोगों की मौत दर्ज की गई और 1186 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया. नागपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 406 है, जिनमें में 313 मरीज ठीक हो चुके हैं. नागपुर नगर आयुक्‍त के अनुसार जिले में ठीक होने वाले मरीजों का औसत 75 से 80 प्रतिशत तक है. इसका एक मुख्‍य कारण समय पर रोगी की पहचान और उपचार है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 52667 तक पहुंच गई है, अब तक कुल 1695 मौतें हो चुकी हैं और 15786 लोगों के स्‍वस्‍थ होने के बाद उन्‍हें घर भेज दिया गया है. मुंबई में सोमवार को 1430 नये मामले दर्ज हुए और 38 संक्रमित लोगों की मौत हो गयी. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 31,789 तक पहुंच गयी है और अब तक 1026 की मौत हो चुकी है. पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में 459 नये मामले सामने आये और आठ मौतें दर्ज की गई. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भगवान पवार के अनुसार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 6153 तक पहुंच गयी है और अब तक 280 की जान जा चुकी है. गौरतलब है कि रविवार तक महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 3041 नये मामले सामने आये थे जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 50 हजार के पार पहुंच गयी थी. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार 33988 मामले सक्रिय थे और कुल 1635 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी. 14600 लोगों को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई थी

अन्य समाचार