गुजरात में बीते 24 घंटे में 405 नये मामले, 14468 संक्रमित

अहमदाबाद.पिछले 24 घंटों में गुजरात में 405 नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 14,468 हो गई है, 6636 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद घर जा चुके हैं और 888 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि गुजरात में रविवार को कोरोना संक्रमण के 394 नये मामले सामने आये थे, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्‍या 14,063 तक पहुंच गयी थी. 6412 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था और 858 की मौत दर्ज की गयी थी. वहीं शनिवार को 396 नये मामलों की पुष्टि के साथ 27 लोगों की मौत दर्ज की गयी थी. राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 13,669 थी. 6169 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद घर भेजा गया था और कुल 829 मौतें दर्ज की गयी थी. अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 10 हजार के पार पहुंच चुकी है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या सबसे अधिक है.

अन्य समाचार