आवास योजना में विलंब पर महापौर ने जताई नाराजगी

पूर्णिया। नगर निगम महापौर सविता देवी ने आवास योजना में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र के माध्यम से सवाल किया है कि क्षेत्र के पूर्व से आवास योजना अंतर्गत समर्पित आवेदनों का त्वरित निष्पादन एवं वर्तमान में तीसरे फेज के आवंटन के वितरण में देरी क्यों हो रही है। विभिन्न वार्ड पार्षदों के द्वारा अधोहस्ताक्षरित को सूचित किया गया है की उनके वार्ड के विभिन्न लाभार्थियों द्वारा पूर्व में आवास योजना के लाभ के लिए आवेदन कार्यालय में समर्पित किया गया जो वर्षो से विचाराधीन अवस्था में कार्यालय में पड़ा हुआ है। कहा की सरकार का इस संबंध में स्पष्ट निर्देश है की कोई भी आवेदन किसी भी कार्यालय में 30 दिनों से अधिक समय तक लंबित नहीं रखा जाना है। उन्होंने कहा कि सात दिनों के अंदर अधोहस्ताक्षरित को इस संबंध में लिखित रूप में सूची के साथ प्रतिवेदन दें की किस वार्ड में कितना आवेदन किस कारण लंबित है। ऐसे आवेदन का निष्पादन क्यों नहीं किया जा रहा है। तीसरे चरण का आवंटन भी कार्यालय को 10-15 दिनों पूर्व ही प्राप्त हो चुका है। लेकिन अब तक उसका विवरण आपके द्वारा प्रारंभ नहीं किया गया है जो काफी चितनीय विषय है। कहा कि आगे वर्षा का मौसम आने वाला है वितरण के अभाव में लाभार्थी वर्षा के मौसम में दुर्दशा सहने को बाध्य होंगे। महापौर ने कहा कि सात दिनों के अंदर तीसरे चरण का वितरण कराने की कार्यवाई प्रारंभ कर सूचित करें।

स्किल्ड प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराना बन रही चुनौती यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार