चानन के छह व सूर्यगढ़ा के तीन गांव कंटेंटमेट जोन घोषित

लखीसराय । चानन प्रखंड क्षेत्र के गोहरी पंचायत के बरारे गांव में 25 मई को कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने चानन प्रखंड क्षेत्र के छह एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के तीन गांवों को कंटेंटमेंट जोन में रखा है। इसके लिए कंटेंटमेंट जोन को सेक्टर में विभाजित करने की बात कही जा रही है। जिसमें एक सेक्टर के अधीन 50 घर होंगे। वहीं दुर्गम क्षेत्र के लिए 30 घर होगा। कंटेंटमेंट जोन की गतिविधियों के समुचित क्रियान्वयन के लिए नोडल पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। इसमें नोडल पदाधिकारी में डीडीसी विनय कुमार मंडल, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र मोहन लाल एवं प्रतिनियुक्त जिला कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार मौर्य, बीडीओ चानन मनोज कुमार, सीओ चानन सदानंद प्रसाद वर्णवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लखीसराय डॉ. धीरेंद्र कुमार व चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। कंटेंटमेंट जोन में चानन प्रखंड क्षेत्र के बरारे, बन्नूबगीचा, गुलनी, दाडीसीर, धनवह महादलित टोला एवं सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के सिघौल, तेतरिया व लडै़याटार महादलित टोला शामिल है।

जेवरात की दुकानें खोलने की डीएम से रखी मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार