शांति व सादगी से मनी ईद, अमन चैन की मांगी गई दुआ

- वाट्सएप संदेश के जरिए मुबारकबाद का चलता रहा सिलसिला

संवाद सहयोगी, किशनगंज : ईद पर्व पर ईदगाह व मस्जिदें सूनी रही। सादगी के साथ घरों में ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़कर कोरोना के खात्मे की दुआएं मांगी। स्वजनों के साथ सेवइयां की मिठास में ईद की खुशियां बांट लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। ईद के मौके पर ऐसा पहली बार हुआ कि लोग गले मिलने से परहेज करते हुए दिल से एक दूसरे को मुबारकबाद देते दिखे। रविवार रात से ही फोन कॉल व वाट्सएप मैसेज के जरिये दोस्त व रिश्तेदारों से जुड़े रहे। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोग जागरूक दिखे। जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों व सुदूर ग्रामीण इलाकों में सोमवार को शांति और सादगी पूर्वक ईद पर्व मनाया गया। रविवार रात से ही ईद की तैयारी चल रही थी। सुबह स्नान कर तैयार होकर लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की। हालांकि लॉकडाउन के कारण मस्जिद और ईदगाह जाना संभव नहीं था। इस वजह से अपने घरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा किए और एक दूसरे को ईद की बधाई भी दिए। लोगों ने अपने-अपने घरों में मीठे-मीठे पकवान बनाए। इन पकवानों में सेवइयों सबसे अहम व स्पेशल डिश रहा। इसके बिना ईद का त्योहार अधूरा होता है। ईद की नमाज से पहले मुस्लिम भाई जरुरतमंदों को दान भी दिए।
कोरोना के खात्मे व देश में अमन चैन की मांगी दुआ यह भी पढ़ें
लॉकडाउन के वजह से मस्जिद और ईदगाह सूने-सूने नजर आए। मस्जिदों में ईमाम और उनके सहयोगियों ने ईद की नमाज अदा किए। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के सभी क्वारंटाइन सेंटर में विशेष रुप से ईद की नमाज अदा किए गए। इन क्वारंटाइन सेंटर पर रहने वाले लोगों के लिए ईद के अवसर पर मीठे पकवान सहित विशेष भोजन के इंतजाम किए गए थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार