नगरा के मुरार छपरा क्वारंटाइन सेंटर पर मारपीट

संसू, नगरा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार छपरा क्वारंटाइन सेंटर के गेट के पास मंगलवार की सुबह खड़े एक क्वारंटाइन प्रवासी से टोकाटोकी के बाद कुछ ग्रामीण युवकों ने मारपीट की। इसके बाद पीड़ित की सूचना पर पहुंचे उसके स्वजनों से आरोपितों की भिड़ंत हो गई। इस घटना में आधा दर्जन क्वारंटाइन प्रवासी भाग गए। इस घटना में अरवां कोठी निवासी मनोहर भगत का 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार घायल हो गया।

रवि ने बताया कि वह क्वारंटाइन सेंटर के गेट के पास खड़ा था। इस दौरान मुरार छपरा के तीन-चार युवक आए और कहा कि तुम लोग बाहर निकलकर कोरोना फैला रहे हो। इसका उसने विरोध किया तो उनलोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। उसने घटना की सूचना मोबाइल से अपने स्वजनों को दी। इसके बाद उसके गांव के लोग लाठी डंडा लेकर पहुंच गए। जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के भय से छोटू कुमार, नीरज कुमार, रवि कुमार आदि भाग गए। बाद में शिक्षक विनायक कुमार ने कुछ प्रवासियों को वापस बुलाया। सेंटर संचालिका चांदनी कुमारी ने बताया कि मारपीट की जानकारी सीओ व बीडीओ को दे दी गई है। बीडीओ श्रीनिवास ने बताया पुलिस को खबर दे दी गयी है। ओपी प्रभारी कुंज बिहारी राय ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों को भेज दिया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार