पहली जून से लंबी दूरी की 9 ट्रेनें छपरा से होकर गुजरेगी

फोटो- 26 सीपीआर 9

जागरण संवाददाता, छपरा : वर्तमान में चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा 2600 और ट्रेनें चलाने का ऐलान रेलवे ने किया है। इससे देश भर मे फंसे लगभग 36 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा पहली जून से 200 स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन शुरू जाएगा। इनमें 22 ट्रेनें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से खुलेंगी। इसके अलावा 9 ट्रेनें पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए इस क्षेत्र से होकर गुजरेगी। इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट के साथ पीआरएस काउंटर से आरक्षण की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। 
नगरा के मुरार छपरा क्वारंटाइन सेंटर पर मारपीट यह भी पढ़ें
सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में अभी तक लगभग 3 हजार श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गईं। इनमें 80 प्रतिशत से अधिक ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए चली हैं। इन ट्रेनों के माध्यम से 37 लाख से अधिक यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचे हैं ।  पूर्व मध्य रेल में सोनपुर मंडल एवं अन्य मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर अभी तक लगभग 1200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंची हैं। जिससे लगभग 15 लाख प्रवासी श्रमिकों को बिहार लाया गया है। वहीं एक जिले से दूसरे जिले तक श्रमिकों को पहुंचाने के लिए 122 ट्रीप श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है।
 उन्होंने बताया कि रेल यात्रा के दौरान भोजन-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। इस दौरान सोनपुर, हाजीपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, पटना, दानापुर, पाटलिपुत्रा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, चोपन, धनबाद, कोडरमा, बरकाकाना, रेणुकूट, सिगरौली, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड सहित अन्य स्टेशनों पर खान-पान एवं पेयजल उपलब्ध कराने में स्काउट एवं गाइड कैडेट्स भरपूर मदद कर रहे हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के बाधारहित परिचालन में मुख्यालय एवं रेलवे बोर्ड स्तर पर निरंतर निगरानी हो रही है। आईआरसीटीसी और रेल प्रशासन यात्रियों को भोजन-पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करा रही है।  
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार