सोशल साइट से मोसादपुर के मुखिया को मिली हत्या की धमकी

बीहट, बेगूसराय। बरौनी प्रखंड की मोसादपुर पंचायत के मुखिया मो. सालिम खान ने मामला दर्ज कराते हुए मोसादपुर निवासी निराला सिंह के पुत्र अमरेश कुमार एवं जैमरा निवासी शिवशंकर प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मुखिया ने बताया कि ये दोनों बरौनी रिफाइनरी गेट संख्या 10 पर शराब और तेल का अवैध कारोबार करते हैं। जब इन लोगों को पंचायत में शराब होम डिलीवरी नहीं करने के लिए कहा जाता है तो ये लोग जान मारने की सार्वजनिक धमकी देते हैं तथा उनके विरुद्ध गलत टिप्पणी करते हैं। फेसबुक के जरिए भी धमकाते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस संबंध में रिफाइनरी ओपी प्रभारी विवेक भारती ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

वृद्ध की हत्या मामले में आठ पर प्राथमिकी दर्ज, दो महिला गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार