गर्मी के कारण शिफ्ट में संचालित करें प्रतिष्ठान

जहानाबाद : भीषण गर्मी एवं लू के कारण जन जीवन प्रभावित है। मौसम तथा आपदा विभाग ने आम आवाम के सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया है। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने सभी प्रतिष्ठान मालिकों को सुबह सात से पूर्वाह्न 11 तथा अपराह्न चार से सात बजे तक दो शिफ्ट में संचालित करने का आदेश निर्गत किया है। उन्होंने अत्याधिक गर्मी को देखते हुए नप तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर प्याउ की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। बीडीओ को पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य से समन्वय स्थापित कर कम पानी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर पीएचईडी विभाग के माध्यम से टैंकर से पानी आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

दहेज को ले विवाहिता की हत्या यह भी पढ़ें
प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को जागरुक करेंगे। अंचलाधिकारी तथा बीडीओ को प्रत्येक क्वारंटाइन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से ओआरएस का वितरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। आवासित लोगों को अधिक-से-अधिक पानी पीने तथा नंगे बदन बाहर नहीं निकलने का सुझाव दिया। जिस सेंटर में खुली जगह है वहां तिरपाल अथवा मोटा कपड़ा लगाकर उसे भींगाने की व्यवस्था किया जाए। डीएम ने अपर समाहर्ता अरबिद मंडल तथा सीएस को सभी ट्रांजिट कैंप के प्रभारी तथा रेलवे को ओआरएस उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सदर अस्पताल के साथ ही सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हीट स्टॉप वार्ड बनाने का निर्देश दिया। एंबुलेंस में पानी, पतला कपड़ा रखना अनिवार्य है ताकि समय पड़ने पर मरीजों को उपलब्ध कराया जा सके।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार