स्टेट टॉप 10 में शामिल श्लोक बना जिला टॉपर

सिवान । मंगलवार की दोपहर बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें जिला टॉपर व स्टेट टॉप -10 में शहर के वीएम हाई स्कूल का छात्र श्लोक तुलस्यान ने 471 अंक लाकर अपना स्थान बना लिया। श्लोक के स्टेट टॉप टेन में शामिल होने की सूचना आम होने के बाद सोशल मीडिया में इसकी चर्चा पूरे दिन होती रही। लोग श्लोक के स्वजनों को बधाई देने में जुट गए। वहीं मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आने के साथ ही जिले के अन्य छात्रों के चेहरे पर खुशी देखी गयी। छात्रों के परिजनों में भी प्रसन्नता देखी गई। रिजल्ट जानने के लिए सभी काफी उत्सुक नजर आए। परिणाम जारी होने के साथ ही वेबसाइटों पर छात्र-छात्राएं नजरें जमाए रहे। परीक्षा परिणाम जानने को बच्चे साइबर कैफे पहुंचते रहे। हालांकि, अधिकांश छात्र अपने मोबाइल सेट पर रिजल्ट से अवगत होते रहे। बीच-बीच में साइट की गति धीमी हो जाने के कारण बच्चों को रिजल्ट को लेकर थोड़ी-बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। देर संध्या तक अधिकांश बच्चों का रिजल्ट सामने आ गया।

श्लोक की सफलता का दो जिले में मना जश्न यह भी पढ़ें
रूकुंदीपुर की छात्रा सुजाता कुमारी 90 फीसद, सिहौता बंगरा हाई स्कूल का छात्र अनुज कुमार 86.2 फीसद, बेलागोविदा पुर का छात्र धनंजय कुमार 81.6 फीसद सहित सैकड़ों बच्चों ने प्रथम श्रेणी से पास कर अपने विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इसमें से अधिकतर बच्चे 80 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार