मोबाइल से बात के दौरान पत्नी से हुआ विवाद, नाराज युवक ने की आत्महत्या

गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के बलुही मलाही टोला गांव में मायके में रह रही अपनी पत्नी से मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान विवाद होने से नाराज एक युवक ने गले मे फंदा लगाकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के स्वजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि बलुही मलाही टोला गांव निवासी सुरेश सहनी के पुत्र 25 वर्षीय राजेश सहनी ही शादी तीन साल पूर्व मोतिहारी जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी राजकली देवी की पुत्री संजू देवी के साथ हुई थी। संजू देवी पिछले एक साल से अपने मायके में रह रही हैं। मंगलवार की रात राजेश सहनी अपनी पत्नी संजू देवी से मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान ही राजेश सहनी का अपनी पत्नी से विवाद हो गया। बताया जाता है कि पत्नी से विवाद होने के बाद युवक घर से बाहर से निकल गया तथा गले में रस्सी से फंदा लगाकर एक पेड़ से लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों से इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक के स्वजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। युवक की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चित्कार से ग्रामीणों की भी आंखे नम हो गईं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार