नोएडा में 65 वर्ष की महिला प्लाज्मा थेरेपी से हुई स्वस्थ

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं अब तक कुल 235 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इसी क्रम में जिले में पहली बार 65 वषीर्य एक महिला का प्लाज्मा थेरेपी से पास उपचार किया गया. ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित मरीज के अच्छा होने का यह पहला मुद्दा है. महिला मरीज आगरा की रहने वाली है. यह महिला 5 मई को संक्रमित पाई गई थी. महिला को मेट्रो अस्पताल से जिम्स अस्पताल में भेजा गया था. भतीर् होने के 12 दिन बाद महिला का प्लाज्मा थेरेपी से उपचार प्रारम्भ किया गया था. जिम्स के नोडल ऑफिसर डाक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया, “महिला डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर से पहले से पीड़ित थी. उसे सांस लेने में भी परेशानी थी. महिला की एक्सरे रिपोर्ट से उसे निमोनिया होने का पता चला. वह कोरोना पॉजिटिव भी थी. उसका उपचार लगभग 15 दिन चला. महिला को 21 या 22 मई के आसपास घर भेजा गया था.”

इसके अतिरिक्त जिम्स अस्पताल में इस समय व 4 मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से उपचार चल रहा है. इसी अस्पताल के डॉक्टर ब्रिगेडियर डाक्टर राकेश गुप्ता ने बताया, “प्लाज्मा थेरेपी से मरीज के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है व प्लाज्मा थेरेपी से उपचार के पॉजिटिव रिस्पांस भी आ रहे हैं.” ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल ने आईसीएमआर से प्लाज्मा थेरेपी से उपचार करने की अनुमति मांगी थी व इजाजत मिलने के बाद मरीजों का उपचार इस थेरेपी से करना प्रारम्भ किया था. कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अपना प्लाज्मा दान कर सकता है व एक बार दान करने के 15 दिन बाद फिर प्लाज्मा दान कर सकता है. गौतमबुद्धनगर में इस समय शारदा अस्पताल, चाइल्ड पीजीआई व जिम्स में संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है, लेकिन प्लाज्मा थेरेपी से उपचार करने की इजाजत सिर्फ जिम्स को मिली हुई है. खुशी की बात यह है कि जिम्स में 5 लोग अपना प्लाज्मा दान कर चुके हैं. हर स्वस्थ आदमी ने अपना 4०० मिलीलीटर प्लाज्मा दान किया है. 4०० मिलीलीटर प्लाज्मा से 2 मरीजों का उपचार होने कि सम्भावना है.

अन्य समाचार