पटवन की जमीन पर मंदिर बनाने के प्रयास पर विवाद

बक्सर : बाबा साहब भीम राव आंबेडकर ने देशवासियों को सर्व वर्ग समभाव का संदेश देते हुए यह कभी नहीं सोचा होगा कि आने वाली पीढ़ी उनका नाम लेकर समाज को बांटने का प्रयास करेगी। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सुकरवलिया गांव में कुछ लोग बाबा साहब के नाम पर समाज को बांटने का ऐसा ही प्रयास कर रहे हैं। जिस रास्ते से खेतों का पटवन होता है, उसी रास्ते को बाबा साहब का मंदिर बनाने के नाम पर भरा जा रहा है।

नहर विभाग की जमीन पर मंदिर के लिए मिट्टी भराई का किसान विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यहां मिट्टी भराई होने से खेतों में पटवन तथा जल निकासी में काफी समस्या उत्पन्न होगी। इसको लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर एक आवेदन इटाढ़ी पुलिस को सौंपा है। जिसमे उक्त भूमि पर रोक लगाने की मांग किया गया है। थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि आवेदन पर जांच पड़ताल की जा रही है।
कोविड-19 में ड्यूटी के दौरान हुई स्वास्थ्यकर्मी की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार