आजाद युवा विचार मोर्चा के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन

जागरण संवाददाता, सुपौल: कोविड-19 कोरोना को लेकर हो रहे रक्ताभाव के कारण आजाद युवा विचार मंच द्वारा शुक्रवार 29 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। अपने सामाजिक सहयोग को अपना कर्म बना कर कोसी प्रमंडल में अपनी एक अलग पहचान रखने वाला संगठन आजाद युवा विचार मंच, जिनकी प्रेरणा से आज कई शहरों में रक्तदान, स्वच्छता एवं अन्य सामाजिक कार्यों को एक अलग दिशा मिली है। ऐसे जीवनदायिनी संगठन द्वारा सुपौल जिला में रक्तदान शिविर का शुभारंभ होना कहीं न कहीं एक अच्छा संकेत है। खासकर रक्तदान, स्वच्छता, शिक्षा जैसे क्षेत्रों के लिए। शुक्रवार यानि 29 मई को मंच के जिला इकाई का शुभारंभ रक्तदान शिविर के माध्यम से सदर अस्पताल सुपौल में किया जा रहा है। आजाद युवा विचार मंच का मकसद हमेशा से राजनैतिक न होकर सामाजिक रहा है। हरवक्त जरूरतमंदों के लिए खड़ा रहने वाले इस मंच को सुपौल जिले में एक नई दिशा देने हेतु संरक्षक के रूप में सर्वेश झा. अभयशंकर झा. संजय कुमार झा. धनंजय झा. भगवान जी पाठक, गोपाल कुमार झा. मिथिलेश कुमार झा. यतिद्र नाथ झा अपना सफल योगदान दे रहे हैं। वहीं रक्तदान शिविर को सफल करने में पार्थ झा. नितीश कुमार, जयंत कुमार, प्रमोद कुमार, माधव मिश्र, कुनाल कुमार, गोलू कुमार, आशीष कुमार, राहुल कुमार जैसे अन्य युवा तन मन से लगे हुए हैं। शिविर को सफल करने हेतु सहरसा से मंच के अध्यक्ष शैलेश कुमार झा. संरक्षक समीर पाठक, संयोजक मृत्युंजय झा. सचिव अमित कन्हैया, उपाध्यक्ष संजीव कुमार झा. मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राहुल बिल्टु भी रक्तदान में अपनी भागीदारी निभाएंगे।

अवैध आरा मिल में छापेमारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार