गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवक को भेजा जाएगा हाईयर सेंटर

संवाद सहयोगी, किशनगंज : कोचाधामन क्वारंटाइन सेटर में भर्ती प्लास्टिक ऐनिमिया रोग से जूझ रहे मरीज को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

बुधवार को इस आशय की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. श्रीनंद ने बताया कि प्लास्टिक एनिमिया से जूझ रहे मरीज के शरीर में रक्त नहीं बनता है। ऐसे मरीज को प्रत्येक 15 दिनों के अंतराल में रक्त देने की जरूरत पड़ती है। बोनमैरो ट्रांसप्लांट से ही इस रोग से छुटकारा पाया जा सकता है। लेकिन बोनमैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा सिर्फ महानगरों में स्थित अस्पताल में ही संभव है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मरीज को महेशबथना स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।
पोल से गिरकर बिजली मिस्त्री घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार