डीएवी क्वारंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षक के साथ मारपीट

लखीसराय । बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों ने शिक्षक रविकांत के साथ मारपीट करते हुए अभद्र व्यवहार किया है। शिक्षक एवं क्वारंटाइन सेंटर प्रभारी ने बताया कि 50 किट बांटने के लिए आया था, उसी किट को लेने के लिए अफरातफरी मच गई। शिक्षकों द्वारा जब कहा गया कि लाइन में आइए जिनका नाम पहले है, क्रम से दिया जाएगा। इस पर प्रवासी हंगामा करने लगे। साथ ही शिक्षकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। टिकु कुमार एवं भोला कुमार गांव बभनगावां द्वारा की गई मारपीट में जख्मी शिक्षक रविकांत के नाक से खून गिरने के कारण उन्हें निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव संजीव कुमार और उपाध्यक्ष अरविद कुमार भारती ने इसकी निदा करते हुए क्वारंटाइन सेंटर की ड्यूटी का बहिष्कार करने धमकी प्रशासन को दी है। उन्होंने शिक्षकों की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की है। इस मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने आरोपित प्रवासी के विरुद्ध थाना में केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

राशन कार्ड से वंचित लोगों की सुध नहीं ले रहे विधायक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार