नेपाल मे फंसे परिवार ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद



संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज): ठाकुरगंज जनकल्याण मंच के प्रयास से नेपाल में ढाई माह से फंसे एक ही परिवार के तीन लोग घर लौटे। चेंगमारी निवासी मिथिलेश चौधरी तैयबपुर निवासी अपनी बहन व भांजे के साथ नेपाल के भद्रपुर अपने चचेरे भाई की शादी में गए थे। उसके दो दिन के बाद ही लॉकडाउन लग गया। इस दौरान इनलोगों को नेपाल से भारत आने नहीं दिया गया।
मिथिलेश ने फेसबुक के जरिये मदद मांगी। इस बीच उन्होंने ठाकुरगंज जनकल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल से मैसेंजर पर बात कर अपने नेपाल में फंसे होने की जानकारी दी। सिकंदर पटेल ने नेपाल से स्वास्थ्य जांच कर गलगलिया सीमा पर आने की सलाह दी एवं इसकी सूचना डीएम आदित्य प्रकाश को दी। सिकंदर पटेल ने बताया कि डीएम ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर एसएसबी अधिकारी से बात कर उनलोगों को बिहार प्रवेश की अनुमति मिली। मंगलवार शाम को आये आंधी पानी में फंस गए। फिर जनकल्याण मंच के सदस्य के सहयोग से उन्हें गलगलिया से ठाकुरगंज लाकर अस्पताल में जांच के बाद सबों को होम क्वारंटाइन किया गया।
पोल से गिरकर बिजली मिस्त्री घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार