पानी लेने के विवाद में दो मोहल्ले के बीच चली लाठियां, कई चोटिल

हिलसा। पिछले साल जब मुंबई में पानी के लिए दो गुटों में जमकर मारपीट हुई तो लोगों को सहज विश्वास नहीं हो पाया था कि पानी के लिए भी जंग हो सकता है। लेकिन पानी की बढ़ती किल्लत के बीच ऐसे समाचार अब आम हो गए हैं। सोमवार की देर शाम पानी के लिए ऐसी ही घटना समाने आई। पंचित मोहल्ला एवं सब्दुल्ला नगर मोहल्ला के लोग पानी के लिए भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। कई चोटिल हुए तो कईयों के हाथ-पैर भी टूटे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। बताया जाता है कि हिलसा शहर के दरगाह रोड में जल-नल योजना के तहत नल से जल लेने को लेकर सोमवार की देर शाम पंचित मोहल्ला के लोग एवं सब्दुल्ला नगर मोहल्ला के लोगों के बीच देखते-देखते जमकर मारपीट शुरु हो गई। लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे। अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में विधि व्यवस्था पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सहायक, अवर निरीक्षक बच्चन मंडल, सहायक राजेश कुमार, पलटू पासवान समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया। इस मामले में दोनों ही पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है।

क्वारंटाइन सेंटरों में अब सिर्फ रेड जोन वाले प्रवासी रखे जाएंगे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार