जीवछ नदी में उराही बंद होने से लोगों में आक्रोश

दरभंगा। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के तहत जीवछ नदी का उराहीकरण का काम एक सप्ताह से होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। किसानों में आस जगी कि अब बाढ़ व सुखाड़ से नुकसान उठाना नहीं पड़ेगा। लेकिन, अचानक बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित जीवछ नदी का उराहीकरण कार्य को छोड़कर दूसरी जगह पर नदी की उराहीकरण शुरू करने से लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। इस कारण फिर से किसान मायूस हो गए हैं। लोगों ने बताया कि जल संसाधन मंत्री संजय झा की पहल पर निविदा की प्रक्रिया पूरा होने के बाद प्रथम फेज में दरभंगा बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ठाकुर के देखरेख में पटना के बीएन सिंह कंस्ट्रक्शन ने बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के नारबांध के नजदीक से जीवछ नदी की उराहीकरण कार्य विगत 10 दिन पहले शुरु किया था, जो उराहीकरण कार्य प्रथम फेज में बलनी गांव के बाराबांध तक कराने का निर्णय लिया था और बारिश के बाद दूसरे फेज में उससे आगे कार्य किया जाना था। माधोपुर पंचायत के मुखिया लालबाबु यादव, बलनी पंचायत के पूर्व सरपंच रामपदारथ झा, घनश्याम झा, रामनंदन यादव, श्रवण लाल देव सहित दर्जनों किसानों ने एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन मंत्री संजय झा वाट्सएप के माध्यम से दिया है। प्रथम फेज में नारबांध से बलनी गांव तक नदी की उराहीकरण करवाने का निर्देश बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंता को देने की मांग की है। किसानों ने मंत्री से मांग की कि बाढ़ का कहर क्षेत्र के बलनी, माधोपुर, महिनाम, फोतलाहा, कल्याणपुर, महदैय आदि गांवों के लोगों को झेलनी पड़ती है। किसानों ने मंत्री से जल संसाधन विभाग के वरीय पदाधिकारी के खिलाफ जांच कराकर जांच कराने की मांग की है। साथ ही लोगों ने कहा कि उराहीकरण का कार्य जल्द शुरू नहीं किया जाएगा, तो आंदोलन करेंगे।

बाढ़ सुरक्षा कार्य को 15 जून तक करें पूरा : डीएम यह भी पढ़ें
-----------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार